सहारनपुर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन-2 के पहले शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते अपने घरों में नमाज अता की। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन की चैकसी के चलते महानगर की सभी मस्जिदों पर ताले लटके रहे। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को आगामी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है जिसके चलते सभी लोगों को लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती बरतकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के जनपद के सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरूद्वारों में जनसामान्य के प्रवेश को निषेद्य घोषित करने के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस रखी है जिसके चलते आज सुबह से ही महानगर की अधिकांश मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज अता न कर सके। आज फव्वारा चैक स्थित जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस तरह आज महानगर की किसी भी मस्जिद में जुमे की नमाज अता नहीं की गई।
पुलिस की सख्ती के चलते लोगों ने घरों में की जुमे की नमाज अता
