पीएम के भाषण में ‘नो राशन, ओनली भाषण’: लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले का समर्थन किया है। यह कहते हुए कि जिस वक्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है प्रधानमंत्री ने देश के नाम जो संबोधन दिया उसमें दिखावा ज्यादा और काम की बातें कम हैं। लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार कोरोना से लडऩे के लिए क्या-क्या इंतजाम कर रही है ? पीपीई की व्यवस्था हो पा रही है या नहीं? क्या देश में टेस्ट करने वाले किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं, जो प्रवासी मजदूर यहां-वहां दूसरे राज्यों में फंस गए हैं उनको घर छोडऩे के लिए सरकार क्या इंतजाम कर रही है ? देश की जनता उम्मीद लगाए बैठी थी कि प्रधानमंत्री जी इन सब सवालों के जवाब देंगे लेकिन उनके संबोधन से इन सब सवालों के जबाव सिरे से गायब हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण का सार महज कुछ शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है और ये शब्द हैं-नो राशन, ओनली भाषण। कई जगहों से ऐसी खबरें आई हैं कि लोग भूख की वजह से दम तोड़ रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों को तक राशन पहुंचाने के लिए क्या इंतजाम किया है। दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार ने क्या इंतजाम किए है। प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों में ठप पड़ी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के बारे में सरकार की क्या योजना है। सरकार व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग कब से शुरू करेगी और गांव में रहने वाले गरीबों को पर्याप्त नकद आर्थिक सहायता कब तक मुहैया कराई जाएगी क्योंकि अब तक जो दिया गया है वो नाकाफी है।

Exit mobile version