पाक पीएम इमरान खान को हुआ कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

पाक पीएम इमरान खान को हुआ कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

पाक पीएम इमरान खान को हुआ कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना हो गया है। इमरान खान ने दो दिन पहले चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। इमरान खान को कोरोना होने की जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने की है।

इमरान खान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है। इमरान खान ने अभी गुरुवार को ही चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। इमरान खान अभी अपने घर पर ही हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस दिन इमरान खान ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी, उसी दिन उनके अंदर इस महामारी के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद भी उन्होंने खुद को अलग-थलग रखने की बजाय कोरोना वैक्सीन लगवाई।

पाकिस्तान में अब तक 615,810 मामले सामने आ गए हैं। यहां 10 मार्च को आम जनता का टीकाकरण शुरू हुआ। 60 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। फरवरी की शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण शुरू हुआ था।

Exit mobile version