पांच सिपाही व दारोगा मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 150

कोरोना संक्रमण के 140 एक्टिव केस
कानपुर । जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार
दोपहर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की जांच रिपोर्ट में छह और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि अब पुलिस पर भी कोरोना की आंच आ पड़ी है। छह नए केस में पांच सिपाही व दारोगा भी पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 150 पहुंच गई है, इसमें तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि सात लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह मौजूदा समय कोरोना संक्रमण के 140 एक्टिव केस हैं।
हलीम कॉलेज में बनाया गया सौ बेड का क्वारंटाइन सेंटर
सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हलीम कॉलेज में सौ बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। सरसौल सीएससी में भर्ती 20 जमाती और उनके संपर्क में आए लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब उनकी तीसरी बार जांच कराएंगे, उसके बाद उन्हें उनके जिले में भेजने का बंदोबस्त किया जाएगा। यहां पर बिजनौर, कन्नौज, इटावा औरैया और बांदा जिले के मरीज भर्ती हैं।
हॉट स्पॉट क्षेत्रों में फैले कोरोना संक्रमण ने बाहर दी दस्तक
हॉट स्पॉट क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना ने अब बाहर भी दस्तक दे दी है। शुक्रवार को दो रिपोर्ट आईं, इसमें सुबह की रिपोर्ट में छह और शाम की रिपोर्ट में 31 संक्रमित मिले। इसमें कुली बाजार मदरसा के 25 छात्र हैं। दो गर्भवती और एक सिपाही के अलावा नौ अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। दो संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नमूने हॉट स्पॉट के साथ कई इलाकों के संदिग्ध मरीजों के थे। वहीं गर्भवती महिलाओं और सिपाही का नमूना कोविड.19 अस्पताल की फ्लू ओपीडी में संदिग्ध माने जाने पर लिया गया था। ये नमूने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब भेजे गए थे। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कुल 37 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो गर्भवती, एक अभियोजन शाखा का सिपाही, 25 मदरसा छात्र और नौ अन्य शामिल हैं। इनमें से 32 संक्रमितों को कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
——————————————————————————————-

Exit mobile version