न्यूनतम मजदूरी 500 रूपये होः किशोर उपाध्याय

देहरादून, । राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड-19 से पंचायतों को इस समय बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में दैनिक मजदूरी बढ़ाने, काम के दिन कम से कम 200 करने, काम का दायरा बढ़ाना आज समय की आवश्यकता है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने कल प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की वे अत्यधिक दबाब में हैं। काम-धंधे बंद होने से शहर छोड़ लोग गाँवों की ओर दौड़ पड़े हैं। अतः न्यूनतम मजदूरी कम से कम रू. 500 रूपये होनी चाहिये।

Exit mobile version