नोट बंदी से काले धन वाले हुए दुखी, कांग्रेस नेता चार हजार रु बदलवाने के लिए दो करोड़ रु की कार में जाते थेः भाजपा  

देहरादून। कांग्रेस द्वारा नोट बंदी को लेकर की गई पत्रकार वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि नोट बंदी से वही लोग और संगठन दुखी हुए जिनके पास काला धन था । चार वर्ष बाद भी कांग्रेस का विलाप यही दर्शाता है कि उसके नेताओं को अपना काला धन बर्बाद हो जाने का दर्द आज भी सता रहा है ।

डॉ भसीन ने कहा कि काले धन के खघ्लिाफ कार्यवाही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का जो कदम उठाया उसका कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए विरोध से उसी समय साफ हो गया था कि कांग्रेस नेताओं को अपना व अपने लोगों का काला धन बर्बाद होने की बड़ी पीड़ा हुई है। यह पीड़ा आज भी है।

उन्होंने कहा कि हास्यास्पद स्थिति यह भी रही कि इनके नेता राहुल बैंक से चार हजार रु के नोट बदलने के लिए दो करोड़ रु की कार में गए थे। उन्होंने कहा कि जहाँ तक भाजपा के कार्यालयों का सवाल है तो इनका निर्माण कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है। हर पैसा चेक व बैंकों के माध्यम से लिया जा रहा है ।

पर कांग्रेस तो किसी पैसे का हिसाब नहीं देती। यहाँ तक कि चीन से लिए पैसे और प्रधानमंत्री राहत कोष से निकाले गए धन का भी हिसाब भी नहीं दे रही है।

Exit mobile version