नैनीताल बैंक में सफाई कर्मियों के हकों पर डाका डालने के विरुद्ध आन्दोलन का ऐलान

देहरादून, । नैनीताल बैंक में सफाई कर्मियों के हकों पर डाका डालने के विरुद्ध अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने आन्दोलन का ऐलान किया है। संघ का कहना है कि नैनीताल बैंक में वर्षाे से कार्यरत दैनिक सफाई मजदूर, पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी ( वन थर्ड, हाफ वा थ्री फॉर) आदि निरंतर अपनी सेवाएँ प्रर्तिबधता के साथ देते आ रहे हैं। नैनीताल बैंक के मैनेजमेंट ने मिलीभगत कर मात्र तीन माह तक सेवाएँ देने वाले डेली वेजर को चपरासी कम सफाई कर्मचारी पद पर नियम विरुद्ध नियुक्त कर दिया गया है जिसके कारण तीस तीस वर्षाे से पार्ट टाइम में कार्यरत सफाई कर्मियों के फुल टाइम होने अथवा स्थाई होने के रस्ते बंद हो गए हैं।
सफाई कर्मियों को अंदेशा है कि नैनीताल बैंक, मेनेजमेंट व बैंक की असोसिएसन द्वारा प्रतिदिन वाउचर पर नकद भुगतान पाने वाले तीन माह से कम अवधि में कार्य करने वाले कर्मियों को अनैतिक लालच में स्थाई किया गया है इस किये गए। विश्वासघात के कारण सफाई कर्मियों में रोष है।
उत्तरांचन प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय सफाई मजदूर संघ के उत्तराखंड शाखा प्रभारी विशाल बिरला ने कहा कि  बैंक एसोसिएसन के धोखा देने पर नैनीताल बैंक के सफाई कर्मियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से सहायता मांगी हैं। लगातार अपने झूठे वायदों से एक माह तक बैंक मेनेजमेंट व एसोसिएसन ने धोखा दिया हैं। इसी कारण से सफाई कर्मियों ने आन्दोलन का संकल्प लिया है व नैनीताल बैंक की सभी शाखाओं में सोमवार 20/06/2020 को सफाई कार्य बंद रखते हुए मुख्यालय/रीजनल कार्यालयों पर दोपहर 2 बजे दोषी अधिकारियों की शवयात्रा निकालते हुए समस्त सफाई संघठनांे व दलित वर्ग के संघठनांे के साथ पैदल मार्च निकालकर आन्दोलन का बिगुलफूंकेगे।

Exit mobile version