नहरों में पानी न होने से धान की रोपाई पर संकट

नहरों में पानी न होने से धान की रोपाई पर संकट

नहरों में पानी न होने से धान की रोपाई पर संकट

लखनऊ । क्षेत्र में धान की रोपाई के सीजन में नहरों में पानी का फुल फ्लो ना आने से किसान धान की रोपाई के लिए दोहरी मार झेल रहे है।

सीतापुर प्रखंड की शारदा नहर के माईनरों में पानी के धीमें बहाव की वजह से किसान जगह जगह नहरो में पंपसेट लगाकर पानी निकाल रहे हैं।

धान की रोपाई में किसानों को महंगे डीजल का दोहरा दबाव पड़ रहा है।

पानी का बहाव तेज ना होने के कारण किसान पम्पिंग सेट की मदद से खेतों तक पानी पहुंचा पा रहे हैं।

जिससे किसानों को काफी मेहनत करना पड़ रहा है।

जबकि बनकट निवासी राम सहाय ने बताया की अगर पानी का बहाव तेज हो तो पानी खेतों तक ले जाना आसान हो जाता है,

धीमी बहाव में खेतों तक पानी ले जाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

उधर धान रोपाई का सीजन भी निकला जा रहा है। विभागीय जेई संजय गुप्ता ने बताया कि पानी बढ़ाने की मांग अधिकारियो को ऊपर भेजी गई है।

उन्होंने किसानों को अस्वासन दिया है कि तीन दिन में पानी पूरा भेज दिया जाएगा ।

Exit mobile version