दो लाख के जेवर लूट का सूराग नहीं

जौनपुर। रामपुर बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यवसायी को असलहे के बल पर आतंकित कर उसके पास से दो के लूट के मामले में पुलिस दूसरे दिन बदमाशों को नहीं दबोच सकी। हरबार अपराधी घटना को अंजाम देकर निकलइ जाते है और पुलिस की सक्रियता धरी की धरी रह जाती है। ज्ञात हो कि रामपुर गांव निवासी ऋषि मुनि स्वर्णकार का घर से 100 मीटर दूर बाजार में किराए के कमरे में आभूषण की दूकान है। वह रोज की तरह सोमवार की शाम करीब सात बजे दूकान बंद कर आभूषण को एक बैग में रखकर पैदल ही घर जा रहे थे। वह दूकान से निकलकर अभी पचास मीटर दूर पहुंचे थे तभी काले रंग की बाइक पर सवार बदमाश पीछे से पहुंचे और ऋषि मुुनि के हाथ से बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उन्हें असला सटा दिया और गोली मारने की धमकी दी तो भयभीत होकर उन्होंने गहनों से भरा बैग छोड़ दिया। बदमाश बजार के रास्ते ही फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

Exit mobile version