सोल । दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 248 नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या बढक़र 7382 हो गयी। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढक़र 51 हो गई। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के स्थानीय समयानुसार दिन में दो बार-सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराता है। इस वायरस से पीडि़त 36 और मरीजों को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। जिससे इनकी कुल सुख्या 166 हो गई हैं।
दक्षिण कोरिया में पिछले 19 दिन में कोरोना वायरस के मामले बहुत बढ़ गये हैं। गत 19 फरवरी से आठ मार्च तक 7,351 मामले सामने आये हैं। दक्षिण कोरिया ने वायरस के खतरे के मद्देनजर ‘रेड’ अलर्ट जारी कर रखा है। सोल से 300 किलोमीटर दूर दाएगु शहर और इसके पास के जायोंगसैंग प्रांत में संक्रमितों की संख्या बढक़र क्रमश: 5,571 और 1,107 हो गई है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दाएगु में सामने आये हैं इसलिए सरकार ने इसे ‘स्पेशल केयर जोन’ घोषित कर दिया है।
००