आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम एक बार फिर शुरुआती पांच मैच हार चुकी है। इससे पहले 2014 में इस टीम का यही हाल था। लगातार पांचवीं हार के साथ ही मुंबई की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। चेन्नई की जीत के बाद मुंबई इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम रह गई है, जो अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई है। वहीं आमतौर पर अंक तालिका में नीचे रहने वाली राजस्थान और पंजाब की टीमें इस साल अच्छा खेल दिखा रही हैं। दोनों टीमें टॉप चार में शामिल हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी शिवम दुबे और पर्पल कैप की रेस में कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। पिछले कुछ सीजन में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए थे
तीसरी जीत के साथ पंजाब टॉप चार में, शिवम दुबे ऑरेंज कैप की रेस में शामिल
