तीरंदाजी चैंपियनशिप में डीएसबी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

तीरंदाजी चैंपियनशिप में डीएसबी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

तीरंदाजी चैंपियनशिप में डीएसबी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

ऋषिकेश। महाराष्ट्र के रायगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल तीरंदाजी चौंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे डीएसबी पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। छात्रों ने प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, दो रजत और 14 कांस्य पदक लेकर उत्तराखंड के साथ ऋषिकेश का गौरव भी बढ़ाया है।

डीएसबी ऋषिकेश टीम के कोच पवन सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता महाराष्ट्र के रायगढ़ में 24 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित हुई। इसमें उत्तराखंड की ओर से डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के विद्यार्थियों ने जलवा बिखेरा। अंडर 14 बालिका वर्ग में अविका बरमोला, प्राची भट्ट, अनुष्का जुगतवाण और जागृति भंडारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बालक अंडर 10 वर्ग में विहान मलिक\

, अंडर 14 बालक वर्ग में अभीष्ट भारद्वाज, वरनीत रावत, देवोजीत रावत, अंडर 17 वर्ग में अभिनव सिंह नेगी, अंशुमन कुमार, आदित्य वर्धन रमोला, ओजस पैन्यूली, अंडर 17 बालिका वर्ग में सृष्टि चौहान, आकांक्षा उनियाल, श्रीयांशी पंवार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि अंडर 19 बालक वर्ग में तक्षय अग्रवाल ने व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में आविका बरमोला ने स्वर्ण पदक तथा जागृति भंडारी ने रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रहमचारी महाराज ने छात्रों की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रधानाचार्य शिव सहगल, प्रबंधक आकांक्षा वर्मा ने हर्ष जताया है।

Exit mobile version