ट्रैक्टर, बैलगाड़ी पर सवार होकर समाजवादी पार्टी के सपाइयों ने किया प्रदर्शन

ट्रैक्टर, बैलगाड़ी पर सवार होकर समाजवादी पार्टी के सपाइयों ने किया प्रदर्शन

ट्रैक्टर, बैलगाड़ी पर सवार होकर समाजवादी पार्टी के सपाइयों ने किया प्रदर्शन

मलिहाबाद, लखनऊ । गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ट्रैक्टरों तथा बैलगाड़ी पर सवार होकर जोरदार प्रदर्शन कर किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्सन में पूर्व विधायक मलिहाबाद इंदल कुमार रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस की सुबह से ही सपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। सभी कार्यकर्ता मुजासा सपा कार्यालय पर एकत्र हुए और वही से ट्रैक्टर, बैलगाडी द्वारा तहसील झंडारोहण के लिए नारेबाजी करते हुए निकल पड़े। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सपाइयों को मलिहाबाद तहसील के करीब मोहान तिराहे पर रोक लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंदल रावत ने सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बताया सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों की लड़ाई के लिए वह सडक़ों पर उतर आई है।

वहीं पुलिस ने कसमंडी कला, रहीमाबाद सहित क्षेत्र के अन्य जगहों पर सपाइयों के ट्रैक्टर और कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक इंदल रावत, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,पूर्व सांसद सुशीला सरोज,पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव विधान सभा वीरेंद्र सिंह यादव,सरोज यादव,रामगोपाल यादव,सोनिश मौर्य,लुकमान अली सहित क्षेत्र भर से पहुँचे सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

Exit mobile version