टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई की एसजीएम 29 मई को होगी

टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई की एसजीएम 29 मई को होगी

टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई की एसजीएम 29 मई को होगी

नयी दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 29 मई को विशेष आम बैठक बुलायी है जिसमें अक्टूबर – नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप World Cup सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट Cricket पर चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के लिये जो नोटिस भेजा है उसमें कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट Cricket सत्र पर चर्चा की जाएगी।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में टी20 t20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। बीसीसीआई ने यह एसजीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट Cricket परिषद (आईसीसी) की एक जून को होने वाली बैठक से पूर्व बुलायी है।

आईसीसी बैठक में भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर टी20 विश्व कप World Cup के आयोजन को लेकर निर्णय कर सकती है। भारत में अभी महामारी की स्थिति गंभीर है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ मामले पाये जाने के कारण स्थगित किये जाने के बाद यूएई आईसीसी प्रतियोगिता के आयोजन की दौड़ में सबसे आगे है।

पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) की शीर्ष परिषद की बैठक में टी20 विश्व कप के आयोजन के लिये नौ स्थलों अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई का चयन किया गया था। एसजीएम में घरेलू क्रिकेट पर भी चर्चा होगी।

Exit mobile version