जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए जिले के परिव्यय धनराशि 7299 रु लाख का अनुमोदन

देहरादून। प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून सुबोध उनियाल के अध्यक्षता में मंथन सभागार राजपुर रोड में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वर्ष 2022-23 हेतु जनपद के परिव्यय धनराशि रुपये 7299 लाख का अनुमोदन किया गया। मंत्री ने ऐसी योजनाएं जो रोजगारपरक एवं आजीविका से जुड़ी हो को प्राथमिकता के साथ प्रस्तावित करने को कहा। साथ ही स्कूल कॉलेज के भवनों पर भी योजना में प्रस्ताव रखने को कहा। सदन में सदस्यों द्वारा विभागों में समन्वय ना होने की शिकायत पर मंत्री द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं यथा लो.नि.वि, पेयजल, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई आदि विभागों को समन्वय से कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष का प्लान बनाने तथा एक दूसरे से साझा करने के निर्देश दिए ताकि शहर तथा शहर से बाहर क्षेत्रों में सड़कों का अनावश्यक खुदाई ना हो।

Exit mobile version