जिनके पास जमीन नहीं उन किसानों की मदद कर रही हैं जूही चावला

बॉलिवुड से दूर रह रहीं ऐक्ट्रेस जूही

चावला इन पर्यावरण के लिए भी काम करती हैं और लॉकडाउन की इस

मुश्किल घड़ी में किसानों की मदद के लिए सामने आई हैं।

बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है,

जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है।

जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं।

जूही ने उन्हें यह जमीन उनकी मदद के लिए दी है ताकि वह उसपर इस सीजन में चावल की खेती कर सकें।

उन्होंने कहा, चूंकि हम लॉकडाउन में हैं तो मैंने फैसला किया कि यह जमीन उन किसानों को दें जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है।

Exit mobile version