नईदिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी की संस्था की मदद करने के बाद लोगों के निशाने पर आए भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि जरुरत पडऩे पर वह देश के लिए बंदूक भी उठा सकते हैं।
हरभजन और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से लडऩे के लिए आफरीदी की संस्था के लिए मदद की अपील की थी जिसके बाद देशभर में इन दोनों खिलाडिय़ों की कड़ी आलोचना हुई थी।
आफरीदी शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दौरे पर गए और वहां उन्होंने भारत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर हरभजन और युवराज को निशाने पर लिया।
हरभजन ने कहा, मैं इस देश में जन्मा हूं और यहीं मरूंगा। मैं अपने देश के लिए 20 वर्षों से अधिक समय से खेल रहा हूं और भारत के लिए कई बार मुकाबले जीते हैं। कोई यह नहीं कह सकता कि मैंने कभी देश के खिलाफ कुछ गलत किया है। आज या कल कभी भी देश को मेरी जरुरत होगी, चाहे सीमा पर ही क्यों ना हो मैं वो पहला व्यक्ति हूं जो अपने देश के लिए बंदूक भी उठा लूंगा।
उन्होंने कहा, आफरीदी ने हमारे देश और प्रधानमंत्री के लिए जो कहा वो किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। ईमानदारी से कहूं तो आफरीदी ने हमसे उनकी चैरिटी की मदद करने की अपील की थी और अच्छे भाव से इंसानियत के नाते हमने उनकी मदद की।