पौड़ी। फूलदेई संचालन समिति ने बैठक आयोजित कर चौतीगायन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की है। निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता रविवार आयोजित की जाएगी।
शनिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सभागार में आयोजित बैठक में समिति की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्य विभाजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जीआईसी श्रीनगर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल नगरपालिका, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, जय दयाल संस्कृति विद्यालय, सेंट थेरेसास, विद्या मंदिर व शिशु मंदिर श्रीनगर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर गायक गायिका ऋषि, वशुधा गौतम, प्रमोद, शालिनी बहुगुणा आदि भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा फूलदेई प्रतियोगिता की निबंध लेखन और पेंटिंग का भी प्रदर्शन होगा। संचालन समिति ने इस आयोजन की जिम्मेदारी रंगकर्मी व संगीत विधा में निपूर्ण वीरेंद्र रतूड़ी को सौंपी है। बैठक में अनुप बहुगुणा, नरेश नौटियाल, मुकेश काला, वीरेंद्र रतुडी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत, अशोक कांडपाल, प्रदीप अथ्वाल, राहुल आदि मौजूद थे। अध्यक्षता गिरीश पैन्यूली व संचालन महेश गिरि ने किया