चिन्यालीसौड़ में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की मांग

चिन्यालीसौड़ में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की मांग

चिन्यालीसौड़ में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की मांग

चिन्यालीसौड़, आजखबर। शहर के रूप में विकसित हो रहे चिन्यालीसौड़ में अग्निशमन केंद्र नहीं है, जिससे यहां स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। अग्निशमन केंद्र खोलने की स्थानीय लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। एक साल में यहां करीब आधा दर्जन आगजनी घटनाएं हो चुकी हैं।

चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र में जनसंख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां पालिका, तहसील व विकासखंड मुख्यालय भी है। नगरपालिका क्षेत्र में पीपलमंडी, सुलीठांग, मेन बाजार चिन्यालीसौड़, नागणी बाजार और बडेथी-धरासू मे करीब 500 व्यापारी और होटल व्यवसायी सहित 20 हजार की जनसंख्या निवासरत है। इसके अलावा विकासखंड की चार पट्टियों गमरी- दिचली, बिस्ट और दशगी-हातड की 81 ग्राम पंचायतों की करीब 40 हजार की जनसंख्या निवास करती है। इन क्षेत्रों में अक्सर आगजनी की घटनाएं घटित होती हैं, लेकिन अग्निशमन केंद्र की स्थापना न होने से इसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ता है।

Exit mobile version