चंद्रग्रहण Lunar eclipse 26 मई दिन बुधवार को पड़ रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। बताया जाता है कि ग्रहण का जीवन का अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई प्रभाव जरूर पड़ता है।
यह ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है। भारत में चंद्र ग्रहण उपछाया होगा, जिसका कोई सूतक काल नहीं माना जाएगा।
शास्त्रों में इस दिन का महत्व बढ़ाने के लिए कुछ उपाय बताए हैं, जिनके करने से न सिर्फ धन संबंधित समस्याएं खत्म होंगी बल्कि जीवन के हर कार्य आसानी से पूरे होते चले जाएंगे।
चंद्रग्रहण : ऑफिस की समस्या होगी दूर
हालांकि इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, यह केवल मान्यताओं पर आधारित है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रग्रहण के दिन एक ताला खरीद कर लेकर आएं और उसे रात के समय चंद्रमा के रोशनी में रख दें। उस ताले को पूरी रात चंद्रमा की रोशनी में रखे ही रहने दें। सुबह ताले को उठा लाएं और किसी मंदिर में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती है और कर्जों से भी मुक्ति मिलती है।
जीवन की परेशानियों और आर्थिक कष्टों से मुक्ति के लिए चंद्र ग्रहण के दिन सुबह स्नान करने के बाद ईश्वर का ध्यान करें और साफ व सफेद वस्त्र धारण करें। इसके बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।
इसके बाद चमेली के तेल का दीपक जलाएं और राइट हेंड से रुद्राक्ष की माला लेकर लेफ्ट हेंड में पांच गोमती चक्र लें। इसके बाद ओम कीली कीली स्वाहा मंत्र का 54 बार जप करें। जप करने के बाद गोमती चक्र को एक डिब्बे में रख दें और मूंग और हकीक के पांच-पांच दाने रखकर दोबारा से उसी मंत्र का 54 बार ही जप करें। इसके बाद दीपक को प्रणाम करें और तेल के डिब्बे को भी डिब्बी में भर दें।