उत्तरकाशी। राजतर राजगढ़ी मोटर मार्ग पर घटिया पैचवर्क से ग्रामीणों में नाराजगी है। जागरूक ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। ग्रामीणों ने लोनिवि से मार्ग के पैचवर्क को सही कराने की मांग की है।
लोनिवि राजतर राजगढ़ी मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पैचवर्क का कार्य करा रहा है, लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते घटिया पैचवर्क होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण मार्ग के पैचवर्क में घटिया सामग्री के उपयोग के बारे में बता रहे हैं। इससे पहले भी राजगढ़ी गगटाडी मार्ग पर 72 लाख की लागत से हो रहे डामरीकरण पर भी सवाल खड़े हुए थे। तत्कालीन ईई ने जांच के आदेश दिए थे और एई व जेई से जवाब तलब भी किया था। वहीं ठेकेदारों के विरोध के चलते उक्त ईई को हटाना पड़ा था। एई आलोक तोमर का कहना है कि राजतर राजगढ़ी मार्ग पर करीब सात किमी तक पैचवर्क का काम चल रहा है, जिसका अभी भुगतान नहीं किया गया है।