ऋषिकेश। ढालवाला गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति एवं आवाज साहित्यिक संस्था ने संयुक्त रूप से गढ़वाली फिल्म ‘खैरी क दिन के लोक कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण में सभी की अहम भूमिका है। रविवार को ढालवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि फिल्म को मिल रहे लोगों के अतुलनीय सम्मान के कारण प्रचार-प्रसार में बहुत ही सहयोग मिल रहा है। मधुबन आश्रम के परमाध्यक्ष परमानन्द महाराज ने फिल्म के नायक राजेश मालगुड़ी, नायिका गीता उनियाल, बलदेव राणा, संस्कृतिकर्मी कविता भट्ट शैलपुत्री, खलनायक रमेश रावत, हास्य कलाकार गोविंद, रविन्द्र ममगाईं, पुरुषोत्तम जेठूड़ी, पूजा काला, रणवीर चौहान,