ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों को एक करोड़ रुपये की धनराशि निर्गत करें प्रदेश सरकारः किशोर उपाध्याय

देहरादून। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश की ग्राम पंचायतों को वर्तमान संकट से निपटने के लिये रु. 1 करोड़ विकास कार्यों को निर्गत करने का पत्र लिखकर सुझाव दिया है। उपाध्याय ने पत्र में कहा है कि सरकार ने ग्राम पंचायतों को कोरोना से निपटने हेतु कहा है, लेकिन कहने मात्र से काम थोड़े ही चलेगा, संसाधनों के बिना ग्राम पंचायतें नख-दंत विहीन कोरोना वारियर्र होंगी। यदि उनके पास संसाधन नहीं होंगे तो वे कैसे अपना काम करेंगी।
उपाध्याय ने कहा कि वे लगातार प्रदेश के हर कोने के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सम्पर्क में हैं। ये प्रतिनिधि इस समय अत्यन्त दबाब में हैं, एक तो काम-धाम व नौकरी के लिये देश-विदेश गये गाँववासी वापस लौट रहे हैं, उनकी व्यवस्था की जिम्मेदारी भी स्थानीय प्रशासन ने उन्हें दे रखी है, बाहर से आने वालों को क्वॉरंटीन करने की व्यवस्था भी करनी है। कई गावों में सामुदायिक भवन नहीं है और विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।इन क्वॉरंटीन लोगों के खाने-पीने, शौचालयों, नहाने आदि की व्यवस्था कैसे होगी? इन व्यवस्थाओं के लिये धन कहाँ से आयेगा?सरकार को तुरन्त कम से कम रू. एक लाख प्रति ग्राम सभा के लिये इन व्यवस्थाओं के लिये निर्गत करना चाहिये।खघली कागजी आदेश और कागजी घोड़े दौड़ा कर जमीं पर काम नहीं होगा। गाँवों में रोजगार के लिये सरकार को मनरेगा के मानकों में सुधार करना चाहिये।सभी प्रतिनिधियों का सुझाव था जिसमें कार्य दिवसों की संख्या कम से कम 200 होनी चाहिये। दैनिक मजदूरी रु. 5009-होनी जरूरी है और कृषि कार्यों को भी इसमें जोड़ना समय की आवश्यकता है। हर पंचायत में एक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी भी होना चाहिये। अभी तक सरकार के व्यवहार से लगता नहीं है कि, उसने कोरोना से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को निपटने के लिये कोई कार्य योजना या रणनीति बनायी है।अभी तो लगता है, सरकार एक कदम आगे और 100 कदम पीछे जैसी मानसिकता से ग्रस्त है। उपाध्याय ने कहा कि उन्हें भरोसा है, सरकार समय रहते चेतेगी और मुख्यमंत्री फ्रंट से लीड करते दिखाई देंगे। अभी तो ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रदेश में सरकार है ही नहीं।

Exit mobile version