गौरव बने सहायक अभियोजन अधिकारी

गौरव बने सहायक अभियोजन अधिकारी

गौरव बने सहायक अभियोजन अधिकारी

खटीमा। उत्तराखंड सरकार के सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर गौरव अग्रवाल का चयन हुआ है। गौरव ने विधि स्नातक दिल्ली विश्व विद्यालय से किया और विधि प्रशिक्षण राम जेठमलानी, सलमान खुर्शीद और प्रवीण पारेख आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ किया था। गौरव को 2013 में भारत के राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2012 में अग्रवाल ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर शहर में आयोजित इंडिया-पाकिस्तान इंट्रीग्रेशन कैंप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इंटरमीडिएट खटीमा से करने के बाद दिल्ली से पढ़ाई जारी रखने वाले गौरव ने इस सफलता का श्रेय पिता रमेश अग्रवाल और माता पुष्पा अग्रवाल को दिया है।
अतुल कुमार पुत्र शांति स्वरूप सिंह ने यूकेपीएससी की सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर के छात्र रह चुके हैं। काॅलेज की चेयरमैन विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय, डॉ. केवल कुमार, कुमार बख्शी आदि ने बधाई दी है।

Exit mobile version