गर्मियों में ऐसे फैशन से करें तौबा वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

गर्मियों का मौसम आते ही हम और आप अपनी वार्डरोब में स्टाइलिश ड्रेसेस- टॉप और खूबसूरत साडिय़ों के बारे में सोच-सोचकर ही खुश होने लगते हैं। हम में से कुछ ऑफिस गोइंग महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो हर दिन के हिसाब से अपनी ड्रेसेस को रखना पसंद करती हैं जिससे उनका इन सब चीजों में ज्यादा समय खराब न हो। लेकिन यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन यह ये काम मुसीबत तब बढ़ाता है जब आप बिना किसी सूझबुझ के गलत फैब्रिक का चुनाव कर लेती हैं। जी हां, हर बार जरूरी नहीं कि स्टाइलिश दिखने वाले टॉप और ड्रेसेस भी मौसम के हर लिहाज से फिट हों। कभी-कभार स्टाइलिश दिखने वाले ये फैब्रिक भी आपको ऐसी मुसीबत में डाल देते हैं जिनके बाद आप बस यही कहती रह जाती हैं,इससे अच्छा तो मैं कुछ और ले लेती। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो पहले यहां जानिए इसके पीछे का असल कारण।
नायलॉन फैब्रिक
नायलॉन का कपड़ा एक तरह का सिंथेटिक फैब्रिक होता है। जो गर्मियों के मौसम में शरीर पर काफी चुभता है। नायलॉन के कपड़ा शरीर की गर्मी कम करने के बजाए बढ़ा देता है। जिससे शरीर में पसीने की मात्रा बढ़ जाती है और खुजली जैसी समस्या होने लगती होती है। इसलिए नायलॉन के कपड़े गर्मियों में पहनने से बचना चाहिए।
सिल्क के सूट और साड़ी
आपने ज्यादातर महिलाओं को सिल्क के सूट और साड़ी को ठंडे मौसम यानी सर्दियों में पहने देखा होगा, क्योंकि गर्मियों के मौसम में लोगों को इस तरह के कपड़े से अधिक पसीने की शिकायत होती है। कहते तो यह भी हैं कि सिल्क से बने कपड़ों का फैशन हमेशा सदाबहार होता है। लेकिन मोहतरमा ऐसा सच नहीं है। तपती दोपहरी में अगर आप सिल्क की साड़ी या सूट पहनकर निकली तो आपका गर्मी से तो बुरा हाल होगा ही और साथ ही साथ आपको रैशेज की भी परेशानी होगी। वहीं, गर्मियों में अधिक पसीने से परेशान वाले लोगों के सिल्क के कपड़े पर पीले दाग भी पड़ जाते हैं।
पॉलिस्टर टॉप या ड्रेसेस
पॉलिस्टर से बने टॉप या ड्रेसेस देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इनको पहनने के बाद आपका भगवान ही मालिक है। एक तो तपती गर्मी और ऊपर से पॉलिस्टर का चिपकने वाला फैब्रिक। पॉलिस्टर से बने कपड़े जल्दी से शरीर का पसीना नहीं सोख सकते हैं जिससे लोग इसे सर्दियों में ही पहनें तो ज्यादा बेहतर होगा।
नेट की साड़ी
महिलाएं आज भी इस बात को मानती हैं कि नेट केवल और केवल गर्मियों के लिए ही बना है, क्योंकि ये पहनने में काफी हल्का होता है। लेकिन मोहतरमा आप पूरी तरह से गलत हैं। ये साड़ी पहनने में जितनी अच्छी लगती है उससे कई ज्यादा इसके नुकसान हैं। गर्मियों के मौसम में अगर आपको एक बार पसीना आना शुरू हुआ तो नेट का कपड़ा शरीर का पसीना नहीं सोख पाता। जिससे शरीर पर लाल निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप नेट की साड़ी को ज्यादातर हल्की सर्दियों में ही पहनें।
सॉटन का टॉप या सूट
गर्मियों के मौसम में सॉटन का कपड़ा पहनना बिल्कुल भी सही विचार नहीं है, क्योंकि सॉटन के कपड़े को पहनने के बाद बॉडी को किसी भी तरीके की हवा नहीं मिल पाती है, जिसके कारण यह शरीर पर चिपकने लगता है और इससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। अगर आप गलती से किसी ऐसी ड्रेस को ले आईं हैं तो कोशिश यही करें कि उसे सर्दियों के मौसम में कुछ स्टाइलिंग टिप्स की मदद से पहनें।
००

Exit mobile version