गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे यात्री ने गंवाये अपने पैर

गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे यात्री ने गंवाये अपने पैर

गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे यात्री ने गंवाये अपने पैर

हरिद्वार। अमावस्या के स्नान पर हरिद्वार आए एक दिल्ली निवासी एक यात्री को अपना पैर गंवाना पड़ गया है। अमावस्या दिन हरिद्वार बस अड्डे पर दिल्ली निवासी यात्रा का पैर बस की चपेट में आया गया था। उपचार के दौरान यात्री का पैर काटना पड़ गया। गौरव शर्मा निवासी अंकुर इन्कलेव करावल नगर, दिल्ली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि‌ उसके पिता सुरेश शर्मा और प्रवीण कुमार गोयल दिल्ली से एक अप्रैल को अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार आए थे।

हरिद्वार बस अड्डे पर उतरने के बाद जब यह लोग बाहर की तरफ जा रहे थे, जभी एक रोडवेज बस चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता का बाया पैर बस की चपेट में आ गया। प्रवीण कुमार गोयल व स्थानीय लोगों उनके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनकी पिता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। तब वह अपने पिता को उपचार के लिए दिल्ली ले गए। जहां पैर कुचला होने के कारण उसे डाक्टरों ने काट दिया। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि‌ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version