ऋषिकेश। देहरादून के प्रभारी मंत्री वन मंत्री सुबोध उनियाल का खांड गांव में भाजपाइयों ने स्वागत किया। उन्होंने वन मंत्री से जंगल से सटे गांव व शहरी इलाकों में वन्य जीवों की आमद रोकने को समुचित प्रबंध करने की मांग की।
रविवार को देहरादून के प्रभारी मंत्री बने मंत्री सुबोध उनियाल खांड गांव पहुंचे। यहां मेयर अनिता ममगाईं ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग उनका स्वागत किया। मेयर ने कहा कि वन मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से ना सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हाथी एवं अन्य वन्य जीवों से प्रभावित क्षेत्रों की भी समस्याओं का भी निस्तारण होगा। उन्होंने वन मंत्री के समक्ष खांड गांव में हाथी की आमद को रोकने के लिए समुचित प्रंबध करने की मांग की।