कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु प्रशासन लगातार कार्य कर रहा : श्रीमति रंजना राजगुरू

कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु प्रशासन लगातार कार्य कर रहा : श्रीमति रंजना राजगुरू

कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु प्रशासन लगातार कार्य कर रहा : श्रीमति रंजना राजगुरू

रूद्रपुर – कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में बनाये गये कोविड सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होने कहा कि जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। इस क्रम में सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज का अधिग्रहण किया गया है। उन्होने कहा कि ऐसे संक्रमित मरीज जिनके घरों में आईसोलेशन की सुविधा नही होती है उन मरीजों को कोेविड केयर सेन्टर मे रखते हुए उनका उपचार किया जाता है।

उन्होने कहा कि भविष्य में यदि मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो उनको बेहतर उपचार दिया जा सके जिसके दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेटर बनाया गया है, जिसमें सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने कहा कि सूरलमल आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में साफ-सफाई, बेड, आईसोलेशन वार्ड आदि की सभी सुविधा उपलब्ध है। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए है कि आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाओं की तैयारी कर लें।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर बिजली, पानी, बेड, आॅक्सीजन सिलेण्डर, स्टाॅफ आदि की सुविधा में किसी भी प्रकार से कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि मेडिकल काॅलेज मे सभी तैयारियां पूरी है। जो भी छोटी-मोटी कमियां है उनको जल्द ही पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होने बताया कि 400 से अधिक बेड की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने परिसर में 100 बेड का अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जिसमें आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में कोविड अस्पताल का भी संचालन किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तीवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, आदि उपस्थित थे।

 

Exit mobile version