कोविड संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है Vaccination: जिलाधिकारी

कोविड संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है Vaccination: जिलाधिकारी

कोविड संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है Vaccination: जिलाधिकारी

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा एलडीए के नवीन भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को वैक्सिनेशन Vaccination को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड के खिलाफ बचाव का सबसे बड़ा हथियार वैक्सिनेशन ही है।

इस महामारी को समाप्त करने के लिए हमे सम्पूर्ण जनपद को जल्द से जल्द वैक्सिनेटेड Vaccination करना है। घर घर, गांव गांव, हर गली मोहल्ला में टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता फैलाई जाए और  टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत माह जुलाई से निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु टीकाकरण के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड इकाई एवं नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम जोन को उनके अन्तर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सम्मिलित कर इकाई मानते हुए इन इकाईयों को क्लस्टर्स में विभाजित करके टीकाकरण कार्ययोजना अनुरूप कार्यवाही तथा सतत् एवं सघन पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों को सहायक नोडल एवं नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

शहरी क्षेत्रों में नगर निगम उठाएगा टीकाकरण की ज़िम्मेदारी

नामित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों की मोबिलाइजेशन टीम, टीकाकरण करने वाली टीम एव क्लस्टर मोबिलाइजेशन टीमों का पर्यवेक्षण करते हुए उन्हें नेतृत्व प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उपरोक्त अधिकारीगण अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्र में टीकाकरण के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने एवं वातावरण निर्माण करने वाली मोबलाईजेशन टीम, टीकाकरण करने वाली टीमें एवं क्लस्टर्स मोबइलाजेशन टीमों का पर्यवेक्षण करते हुए नेतृत्व प्रदान करेंगे तथा समय-समय पर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करते हुए टीकाकरण हेतु अनुकूल वातावरण करने के लिए गठित मोबलाइजेशन टीम/क्लसटर्स मोबलाइजेशन ग्रुप के कार्यों की सम्बन्धित सामुदायिक केंद्र अधीक्षक के साथ निरन्तर समीक्षा करते हुए शासनादेशों में दिए गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विकास खण्डों एवं नगर पंचायतों में टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित समीक्षा करते हुए टीमों को नेतृत्व प्रदान करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम को शासनादेशानुसार आयोजित कराएंगे।

Exit mobile version