कोविंद ने नवरात्रि समेत विभिन्न पर्वों की दी बधाई

नईदिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की बधाई देते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
कोविंद ने ट्वीट कर कहा,चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। मेरी कामना है कि ये त्यौहार सबके जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करें। साथ ही, सभी देशवासी कोविड-19 का मुकाबला करने में निर्देशों का पालन करें।

Exit mobile version