कोरोना से लडऩे में अब रोबॉट बंटाएंगे हाथ

डबलिन। दुनियाभर के डॉक्टर और नर्स कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की जरूरत लगने लगी है। इस परेशानी को देखते हुए आयरलैंड के एक अस्पताल ने रोबॉट्स को काम पर लगाने का फैसला किया है। इस अस्पताल में रोबॉट्स कंप्यूटर से संबंधित काम करेंगे जिससे नर्सों को समय बच सके और वे ज्यादा से ज्यादा समय मरीजों की देखभाल में दे सकें।
50 प्रतिशत ज्यादा समय
डेली मेल के मुताबिक डबलिन के मेटर मिजरिकॉरडी यूनिवर्सिटी अस्पताल में रोबॉट्स प्रशासनिक और कंप्यूटर का काम करेंगे जो आमतौर पर नर्सों के जिम्मे होता है। सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स यूआईपैथ पहले से इसपर काम कर रही थी और कोरोना वायरस का खतरा सामने आने से इसका इस्तेमाल भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे नर्सें पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा समय मरीजों को दे सकेंगी।
ये रोबॉट कोविड-19 से जुड़े रिजल्ट्स के अनैलेसिस भी कर सकेंगे और दुनियाभर में इन्हें डॉक्टरों और मरीजों तक पहुंचे सकेंगे। रोबॉट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन्हें डिसइन्फेक्शन करने, टेंपरेचर नापने और स्वॉब (सैंपल) कलेक्ट करने की ट्रेनिंग भी देनी चाहिए। आयरलैंड में फिलहाल 1,564 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और 9 की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version