हरिद्वार। होली मिलन का बड़ा समारोह न मनाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मिठाई के साथ साथ व्यापारियो को मास्क बांटकर जानलेवा बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की। खड़खड़ी में महानगर व्यापार मंडल के संयोजन में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह एवं जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुनील सेठी ने खड़खडेश्वर व्यापार मंडल के साथियो के साथ होली की पावन बेला से पूर्व देश मे कोरोना वायरस की बढ़ती दहशत को देखते हुए इसके बचाव रोकथाम के लिए राहगीरों को एवं व्यपारियो के प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें तिलक लगाकर होली की शुभकामनाओ के साथ साथ मास्क वितरित करते हुए जनहित में मास्क लगाने की अपील की।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने लोगो से अपील की है कि वो लगातार हाथों को धोएं सेनेटाइजर का प्रयोग करे ओर किसी भी रूप में अपवाहों पर ध्यान न देते हुए ज्यादा से ज्यादा मास्क का प्रयोग करे इस बीमारी से बचाव के प्रति सभी को जागरूक होना आवाश्यक है। हरिद्वार पर्यटन नगरी है जहाँ देश विदेश से श्रद्धालु आते है जिसे देखते हुए ज्यादा सावधानी की जरूरत है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं महामंत्री दीपक मेहता ने कहा कि होली जैसे पर्व पर लोगो को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। देश भर में कोरोना से चिंतित देशवासियों को देखते हुए हमने होली मिलन का बड़ा समारोह न करने का फैसला लेते हुए वायरस से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने का फैसला लिया हम सभी हरिद्वार के व्यपारियो एव जनता से ये भी अपील करते है कि ज्यादातर गलत रंगों के उपयोग से भी बचे नशे का उपयोग न करे खुशियों के त्योहार को सादगी से मनाते हुए कोरोना वायरस से बचाव का विशेष ध्यान रखे।