मॉस्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि रूस ने कोरोना वायरस के प्रतिरोधक वैक्सीन बनाने के लिए सॉलिडरिटी ट्रायल
में शामिल होने की इच्छा जतायी है और इस मसले पर तकनीकी समझौते की प्रक्रिया जारी है।
रूस में डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मेलिटा वुजनोविक ने यह जानकारी दी।
सुश्री वुजनोविक ने कहा, रूस ने सॉलिडरिटी ट्रायल में शामिल होने की इच्छा जतायी है।
इस संबंध में तकनीकी समझौते की प्रक्रिया जारी है।
इस ट्रायल के तहत रूस के मरीजों को दवाइयां दी जायेंगी और इसके असर की जानकारी से संबंधित डाटा एकत्र कर डब्ल्यूएचओ को प्रदान किया जायेगा।
बहुत से अन्य देश भी इसके लिए तत्पर हैं। ये सब हालांकि अलग-अलग चरणों में है और कुछ कहना जल्दबाजी होगी ।
हमें प्रतीक्षा करनी होगी।