कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट रहिए और इस मुश्किल दौर से निपटिए: सुनील छेत्री

कुआलालंपुर । भारतीय कप्तान सुनील छेत्री एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अभियान में नजर आए। उन्होंने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए वह सब कुछ करने का अनुरोध किया, जो वे कर सकते हैं। इस महाद्वीपीय संस्था के ‘ब्रेक द चेन’ नाम के इस अभियान में उनके साथ चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमा के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे।
यह अभियान इस हफ्ते के शुरू में लॉन्च किया गया था जो कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बनाया गया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया भी शामिल हैं। छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने की सूची में सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे हैं जबकि सुपरस्टार लियोनल मेसी से आगे हैं।
उन्होंने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई जूझ रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। अपना योगदान करने के लिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता बनाए रखें और घर पर रहें।’
छेत्री ने कहा, ‘मिलकर काम करते हैं – एक टीम की तरह – ताकि यह सीरीज (वायरस संक्रमण की) टूटे और कोविड-19 को फैलने से रोकें। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय को पीछे छोडऩे के लिए भारत और पूरी दुनिया के लोगों के साथ हूं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे।’

Exit mobile version