कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 255 नए मरीज मिले हैं. जबकि 234 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 1,227 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9.30% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग  के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,090 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 95,954 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.92% है. वहीं, इस साल अब तक 308 मरीजों की मौत हुई है.पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 107 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 50 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 6, चमोली में 5, चंपावत में 2, पौड़ी में 15 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 15 और उत्तरकाशी में 5 मरीज मिले हैं.

Exit mobile version