कोरोनावायरस से निपटें सोशल मीडिया पर मसखरी के बजाए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया- प्रिय प्रधानमंत्री कार्यालय, अपने सोशल मीडिया खातों के साथ मसखरी करके वक्त बर्बाद करना बंद करें। प्रत्येक भारतीय की कोरोना वायरस चुनौती पर ध्यान दें। इस संदेश के साथ कि ‘ऐसे किया जाता है’, राहुल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के देश के नाम संबोधन का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें लूंग देशवासियों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाए।

गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस ट्वीट पर भी चुटकी ली जिसमें उन्होंने इस रविवार को अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू्-ट्यूब से दूरी बनाए रखने को कहा था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘असली नेता’ इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा, ना कि सोशल मीडिया पर।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हर देश के लिए एक ऐसा समय जरूर आता है जब उसके नेताओं को परीक्षा की कसौटी पर कसा जाता है। एक ‘असली नेता’ इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

Exit mobile version