बाइक लूट के 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Haridwar: रूड़की सुभाषनगर गंगनहर निवासी अनिल कुमार जखमोला द्वारा 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल लूट कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रूड़की में मुकदमा दर्ज किया गया था।उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय के निर्देशन में एसपी देहात व सीओ रूडकी के निकट पर्यवेक्षण व SHO रूड़की व CIU इंचार्ज रूड़की के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए व मेनुअल पुलिसिंग के आधार पर जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना वाले दिन वादी मुकदमा के पीछे बहादराबाद से ही तीन व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर पीछा कर रहे थे जिस जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा मुखविर मामूर किये गये।
दिनांक 04.06.2021 को मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि जिन व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अन्जाम दिया गया है वह सिडकुल क्षेत्र में अपने कमरे में है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशांदेही पर अन्य अभियुक्तगणों…
1- अनुज उर्फ फाईटर निवासी ग्राम हमीदपुर बिजनौर
2- सलमान निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार (मैकनिक)
3- अफसर निवासी ग्राम काशीपुरा बिजनौर उ0प्र0
4- शहजाद निवासी ग्राम हमीदपुर बिजनौर उ0प्र0
को लूट की मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व अन्य 04 अन्य मोटर साईकिल व 02 मोटर साईकिल इन्जनों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभियुक्त अनुज उर्फ फाईटर से गहनता से पूछताछ पर उसके द्वारा पूर्व में भी जिला बिजनौर से लूट के अपराधों में जेल जाना ज्ञात हुआ। अभियुक्त ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से लूटी / चोरी की मोटर साईकिलें को मैकनिक सलमान के पास रखवाकर उनके पार्ट अलग-2 करके बेचते थे।अभियुक्तगण के विरूद्व गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की जा रही है।