कृषि विश्वविद्यालय को मिला मनरेगा बजट

कृषि विश्वविद्यालय को मिला मनरेगा बजट

कृषि विश्वविद्यालय को मिला मनरेगा बजट

योध्या। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रवासियों को प्रशिक्षण एवं रोजगार दिए जाने के क्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज को मनरेगा योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति शासन की ओर से मिल गई है।

कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सरकार के निर्देश के क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा मुख्यालय पर स्थित शोध प्रक्षेत्रों एवं मसौधा स्थित शोध प्रक्षेत्रों पर कच्ची नाली, मेड़बंदी, कच्चा मार्ग एवं फेंसिंग बनवाए जाने हेतु कई परियोजनाएं प्रस्तुत कराया गया था।शासन द्वारा उक्त कार्य कराए जाने हेतु रुपया 4 करोड़ 68 लाख 29 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

जिसमें 2 करोड़ 84 लाख 88 हजारों रुपए श्रमांश में तथा सामग्री मद में रूपया 1करोड़ 83 लाख 41 हजार रुपए विभिन्न शर्तों एवं प्रतिबंधों के तहत स्वीकृत किया गया है।

उपरोक्त परियोजनाओं की कार्य स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष 60 प्रतिशत धनराशि खर्च किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 60 प्रतिशत धनराशि व्यय के उपरांत द्वितीय किस्त 40 प्रतिशत की धनराशि का मांग पत्र प्रेषित किये जाने पर प्राप्त होगा।

विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं को तैयार करने एवं अंतिम रूप देने में इंक एस एस सिंह एवं ई यू पी सिंह का विशेष योगदान रहा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सरकार के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस कोविड महामारी संक्रमण काल में प्रवासियों को इससे रोजगार मिलेगा एवं उनका विकास होगा तथा अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।

Exit mobile version