कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित

नई टिहरी। विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध के शहीदों को सम्मान देने के लिए युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली व कार्यक्रम की अध्यक्ष डीएम इवा श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीदों की याद में युद्ध स्मारक प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कोविड गाइड लाइन के चलते सादगी से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने कहा कि सैनिकों की बलिदान के चलते जिस आजादी का आनंद हम ले रहे हैं, इसके लिए बलिदानियों के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है।

विशिष्ठ अतिथि सीमा कृषाली ने कहा कि शहादत देने वाले सैनिकों के बलिदान सर्वोपरि है। जिसका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता है। इसलिए सदैव उनका बलिदान याद किया जाएगा। 15 लाख की लागत से बने युद्ध स्मारक का लोकार्पण रिबन काटकर विधायक डॉ. धन सिंह नेगी व नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने किया। इसके उपरांत विधायक समेत जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्मारक प्रांगण में पौध रोपण किया। इसके उपरांत शहीद सैनिकों की वीरनारियों, पूर्व सैनिकों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीडीओ नमामि बंसल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जीएस चन्द, जिला सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, ईओ राजेन्द्र सजवाण, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version