लंदन । वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करने की घोषणा की है।
सिराज 12 सितंबर को वारविकशर और सोमरसेट के बीच होने वाले मैच से पहले एजबेस्टन पहुंचेंगे।
28 वर्षीय सिराज ने जुलाई में हुए एजबेस्टन टेस्ट में 66 रन के बदले चार विकेट चटके थे। इसके अलावा सिराज ने तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला में छह विकेट भी अपने नाम किये थे।
सिराज ने वारविकशर में शामिल होने के बाद कहा, मैं वारविकशर में शामिल होने के लिये बेताब हूं। मुझे भारत की ओर से इंग्लैंड में खेलना हमेशा पसंद आया है, और अब मैं काउंटी क्रिकेट अनुभव करने के लिये तैयार हूं। एजबेस्टन विश्व स्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट मैच के लिये वहां जो माहौल बना वह बेहद खास था।
काउंटी चैंपियनशिप के लिये वारविकशर में शामिल हुए सिराज

काउंटी चैंपियनशिप के लिये वारविकशर में शामिल हुए सिराज