देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेसी 4 जून को राज्य भर के तमाम आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण किए जाने हेतु राज्यव्यापी अभियान चलाएं, इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 4 जून को देहरादून में प्रदेश के राज्यपाल बेबी मौर्य को प्रदेश कांग्रेस ज्ञापन देगी। जिसमें मांग की जाएगी कि पूरे राज्य के तमाम नागरिकों को कोरोना के निशुल्क टीके लगाए जाएं।
यही नहीं इसी दिन राज्य के तमाम 13 जिलों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के नेतृत्व में भी इसी प्रकार के ज्ञापन जिला अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे और यह मांग की जाएगी कि उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में निशुल्क टीकाकरण हेतु सरकार अपनी भेदभाव नीति को छोड़कर एक साथ देशभर में टीका करण अभियान तेज गति से चलाएं जिससे कि दुनिया के दूसरे देशों की आबादी के लिहाज से भारत की बड़ी आबादी के लोगों को जल्द से जल्द टीका करण से कोरोना के खतरों से बचाने के लिए सज्जित किया जाए। कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस को राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल के विस्तृत संदेश मिले हैं वह कांग्रेसी संगठन ने इस संबंध में जिला इकाइयों से संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है।