करतारपुर गुरुद्वारे के प्रबंध संबंधी अपना मनमाना फैसला बदले पाक: भारत

करतारपुर गुरुद्वारे के प्रबंध संबंधी अपना मनमाना फैसला बदले पाक: भारत

करतारपुर गुरुद्वारे के प्रबंध संबंधी अपना मनमाना फैसला बदले पाक: भारत

नईदिल्ली। भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंध एवं देखरेख का काम एक गैर सिख संस्था को सौंपे जाने का विरोध करते हुए आज कहा कि इससे पता चल गया है कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्पीडऩ एवं अत्याचार लगातार करती आ रही है।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा, हमने उन रिपोर्टों को देखा जिनके अनुसार पाकिस्तान पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का प्रबंधन एवं देखरेख का काम अल्पसंख्यक सिख समुदाय की संस्था पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से लेकर एक गैर सिख संस्था इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों दिया जा रहा है।
बयान में कहा गया, पाकिस्तान का यह एकतरफा निर्णय निंदनीय है और करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोले जाने की भावना और सिख समुदाय के धार्मिक ख्यालों के विरुद्ध है। ऐसे कदम पाकिस्तानी सरकार और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों एवं कल्याण के लंबे चौड़े दावों की असलियत उजागर करते हैं।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह सिख समुदाय के अधिकारों के हनन करने वाले मनमाने फैसले को बदले। बयान में कहा गया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंध संबंधी मामलों का प्रबंध करने का यह अधिकार है।

Exit mobile version