टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक 2020 में दूसरे पदक के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरा जोर लगा रहे हैं। हालांकि अभी सफलता नहीं मिली है लेकिन आस और प्रयास दोनों जारी हैं। आज तीरंदाज दीपिका कुमारी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भूटान की करमा को हरा दिया है। दीपिका ने ये मैच 6-0 से जीता। उधर, राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे।
वह दुनिया के नंबर वन तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए। जाधव ने पहले सेट में 27, दूसरे सेट में 26 और तीसरे में 23 का स्कोर किया। जबकि एलिसन ने पहले सेट में 28, दूसरे में 27 और तीसरे में 26 का स्कोर करने में सफल रहे। इससे पहले आज सुबह भारतीय महिला स्टार शटलर की पीवी सिंधु ने बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया। सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया। इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए। सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित कर ली है। इससे पहले सिंधु ने अपने पहले ग्रुप मैच में इजरायल की पोलीकारपोवा कसेनिया को 21-7, 21-10 से हराया।
000