ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सीएसके कैंप से जुडऩे पर सुरेश रैना बोले-बापू पधारे छे

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सीएसके कैंप से जुडऩे पर सुरेश रैना बोले-बापू पधारे छे

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सीएसके कैंप से जुडऩे पर सुरेश रैना बोले-बापू पधारे छे

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सीएसके कैंप से जुडऩे पर सुरेश रैना बोले-बापू पधारे छे :

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चरंटीन समय पूरा कर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के लिए चेन्नै सुपरकिंग्स स्च्ॉड से जुड़ गए हैं। अगूंठे में चोट की वजह से जडेजा पिछले तीन महीने से टीम इंडिया से दूर हैं।

चेन्नै सुपरकिंग्स 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी शुरुआत आईपीएल 2021 में चेन्नै अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले में जडेजा सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा अब पूरी तरह फिट हैं।

चेन्नै सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना का एक साथ फोटो अपलोड किया है जिसमें दोनों खिलाड़ी सीएसके की पीली जर्सी पहने हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
रैना ने सीएसके की ओर से अपलोड की गई इस फोटो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। बाएं हाथ के पूर्व इंटरनैशनल बल्लेबाज रैना ने फोटो पर कमेंट किया, बापू पधारे छे! रैना और जडेजा का ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Exit mobile version