ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों के तीमारदारों को बाहर से दवाएं खरीदनी और जांच करानी पड़ रही है। दरअसल एम्स में दवाओं और पैथोलॉजी जांच लैब से संबंधित सामानों की खरीद जेम (गवर्नमेंट ई मार्केट) पोर्टल के माध्यम से की जाती है। कई बार दवाओं और चिकित्सकीय सामान की खरीद का ठेका अधिकांश दूरस्थ राज्यों में स्थित कंपनियों को मिल जाता है। ऐसे में समय पर दवाओं और सामान की आपूर्ति नहीं हो पाती है।