एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से उपलबध कराया जाये : पाण्डियन

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी 102, 108 एम्बुलेंस सेवा तथा 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए समाचार पत्रों में प्रकाशित एम्बुलेंस न मिलने विषयक समाचार पर संबंधित को एम्बुलेंस न मिलने के कारणों की जानकारी ली।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मरीजों/परिजनों के फोन करने पर 102 व 108 की एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से उपलबध कराया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जायेगा।

उन्होंने एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों को विगत एक माह के काल रिकार्ड का विवरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो एम्बुलेंस चालक लापरवाही करें उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Exit mobile version