उपजिलाधिकारी ने यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

कोटद्वार,। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में उपजिलाधिकारी धुमाकोट ने बीरोंखाल, चाकीसैंण, थलीसैंण तहसील क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए यात्रियों के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है। साथ ही जिन स्थानों पर यात्रियों के वाहन रुकते हैं, उन स्थानों में अलाव जलाने के लिए उप जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को नोडल अधिकारी घोषित किया है। इन दिनों धुमाकोट, बीरोंखाल, चाकीसैंण, थलीसैंण तहसील क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा हेतु एसडीएम ने व्यवस्था बनाने को कहा है। वहीं, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि थलीसैंण क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्नोफॉल का खतरा बना रहता है। जिस कारण रोड एक्सीडेंट भी अधिक होते हैं। इसलिए तहसीलदारों को नोडल अधिकारी घोषित कर बेहतर व्यवस्था बनाने को कहा है ताकि यात्रियों को ठंड में कोई असुविधा न हो।

Exit mobile version