उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 22 हुई

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के और एक हरिद्वार जिले के रुकड़ी का बताया जा रहा है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। छह और जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीन दिनों में राज्य में कोरोना पॉजीटिव जमातियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 59 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें से छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 53 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए सभी लोग जमाती हैं और इनमें से कुछ अस्पतालों में हैं जबकि कुछ को अब कोरनटाइन से अस्पतालों में भेजा जा रहा है। अपर सचिव पंत ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव जमाती मिले हैं वहां सर्विलांश और निगरानी बढ़ाई जा रही है। जरूरत पड़ी तो सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही डॉक्टरों को लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने और अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी प्रयास करने को कहा गया है। विगत दिनों पांच जमातियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दून की अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य बस्तियों में कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता बढ़ गई है।

Exit mobile version