देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है उत्तराखंड कांग्रेस 9 अगस्त से राज्य भर में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू करेगी। धीरेंद्र प्रताप आज पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी जीतराम पूर्व विधायक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित इस यात्री यात्रा की तैयारी बैठक को संबोधित करने आए थे।
धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर कहा जिस तरह से संसद में सोनिया गांधी का अपमान किया गया है यह भाजपा के कफन में कील डालने का काम करेगा। उन्होंने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अधीर रंजन ने अपने भूल के लिए पूरे राष्ट्र से माफी मांगी है। इस बैठक में जिसमें धीरेंद्र प्रताप और जीतराम के अलावा कांग्रेस के हाल के चुनाव में दोनों विधायक के लिए चुनाव लड़ने वाले नेता प्रदीप थपलियाल और मनोज रावत प्रवक्ता सूरज नेगी रुद्रप्रयाग नगर पालिका चेयरमैन समेत तमाम ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष मौजूद थे, धीरेंद्र प्रताप कहा कि कॉन्ग्रेस चुनाव जरूर हारी है लेकिन हिम्मत नहीं हारी है ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता राज्य के तेरह जिलों का दौरा कर रहे हैं और जल्द ही नई कांग्रेस कमेटी का एलान कर दिया जाएगा।