इटली में 12.8 और अमेरिका में 3.7 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों की मौत

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से सर्वाधिक कहर वाले दस देशों में से छह में संक्रमितों की मौत का प्रतिशत दस फीसदी से अधिक है तथा विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से दूसरा स्थान रखने वाले इटली की स्थिति सबसे अधिक खराब है।
इटली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 12.8 प्रतिशत है और संक्रमितों की संख्या 147,577 है तथा करीब 18849 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है जो संक्रमितों का 12.8 प्रतिशत है।
जोन होपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों की संख्या विश्व भर में सर्वाधिक 501,301 है और यहां मरने वालों की संख्या विश्व में दूसरे नंबर पर है। अमेरिका के लिये राहत की खबर हालांकि यह है कि यहां 496,535 संक्रमितों की संख्या में से 18586 की मौत हुयी है जो 3.7 प्रतिशत है। पिछले एक सप्ताह की तुलना में आंकड़ा हालांकि करीब एक प्रतिशत बढ चुका है।
जर्मनी में संक्रमितों में मरने वालों का प्रतिशत सबसे कम 2.3 है। देश में संक्रमण प्रभावितों की संख्या 122,171 है जिसमें से 2767 की मृत्यु हुई है। स्पेन संक्रमित और मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। यहां संक्रमण प्रभावित की संख्या 158,273 और मरने वालों की 16081 है जो संक्रमितों का 10.2 प्रतिशत है।
फ्रांस में 125, 931 लोग कोरोना से पीडि़त है और अबतक 13,216 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जो साढे दस प्रतिशत है। ब्रिटेन में कोरोना प्रभावित में मरने वालों का प्रतिशत काफी अधिक 12 प्रतिशत है। यहां 74,065 लोग संक्रमित है और अबतक करीब 8974 लोगों की मौत हुई है।
हालैंड में जानलेवा कोरोना वायरस से अभी तक 23249 लोग संक्रमित हुए हैं और 2520 की मृत्यु हो चुकी है जो संक्रमण प्रभावित का 10.8 प्रतिशत है। ईरान में 68,192 लोग अबतक संक्रमण की चपेट में आए हैं और 4232 की मौत हुई है जो 6.2 प्रतिशत है।
इसके अलावा बेल्जियम में 26,667 मामले सामने आये है जो संक्रमितों का 11.3 प्रतिशत है। बेल्जियम में अबतक 3019 संक्रमितों की जान जा चुकी है । चीन के वुहान में जहां इस संक्रमण की शुरुआत हुई हैं वहां 82941 लोग इससे प्रभावित हुये और अबतक चार प्रतिशत यानि 3340 लोगों की इस वायरस से चपेट में आने के कारण मौत हुई है।

Exit mobile version